Maharajganj

बड़ी खबर : देवरिया से निचलौल बारात जा रही कार गन्ना लदी ट्राली में भिड़ी, सड़क पर पलटी ट्राली, जेसीबी से मलबा हटाने का काम जारी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली थाना क्षेत्र के मंगलपुर पटखौली गांव के पास शुक्रवार को शाम बारातियों की गाड़ी ओवरलोड गन्ना लदी में ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में ओवर लोड ट्राली सड़क पर पलट गई जिससे पूरा गन्ना सड़क पर फैल गया है। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए वहीं ट्राली का चारों पहिया निकल कर सड़क किनारे गड्ढे में चला गया। मौके पर अफरा तफरी मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे जखीरा चौकी इंचार्ज जेसीबी से ट्राली को खींचकर सड़क किनारे करने में जुटे हैं। 

देवरिया के मडुआडीह थाना क्षेत्र से कार से निचलौल जा रहे थे बारात 

पुलिस के मुताबिक बाराती देवरिया से निचलौल क्षेत्र में जा रहे थे। कार में पांच बाराती सवार थे। वह देवरिया से घुघली पहुंचे थे इसी दौरान रास्ता पूछने पर किसी ने कप्तानगंज की तरफ निचलौल जाने के लिए बता दिया। जिसके बाद तेज रफ्तार में कप्तानगंज सड़क पर सभी बाराती आगे बढ़ गए। अभी वह मंगलपुर पटखौली गांव के करीब पहुंचे थे इसी दौरान आगे चल रही ओवरलोड गन्ना लदी ट्राली में कार जा भिड़ी। जिसके बाद ट्राली के पीछे का चारों चक्का निकल गया और सड़क किनारे गड्ढे में चला गया। जिसके बाद गन्ना सड़क पर पसर गया। बताया जा रहा है की ओवरटेक के चक्कर में यह सड़क दुर्घटना हुआ है। इस हादसे में कार में सवार पांचों बाराती सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं ट्रैक्टर चालक भी मौके से फरार हो गया है। घटनास्थल पर जखीरा चौकी इंचार्ज विवेक कुमार सिंह जेसीबी बुलाकर सड़क को साफ कराने में जुटे हैं। 

जखीरा चौकी इंचार्ज विवेक कुमार सिंह ने बताया की मंगलपुर पटखौली गांव के पास कार और ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जेसीबी बुलाकर सड़क पर पसर गन्ने और ट्राली को हटाया जा रहा है। जांच पड़ताल की जा रही है वहीं कार में सवार पांचों बाराती सुरक्षित हैं। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल